TECNO Phantom V2 Series भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नई क्रांति लेकर आई है Tecno ने दो खास मॉडल लांच किया है TECNO Phantom V Flip 2 और TECNO Phantom V Fold 2। ये दोनों स्मार्टफोन शानदार डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट है चलिए जानते हैं इन दोनों फ़ोन के फीचर्स, कीमत और अन्य फीचर्स के के बारे में
TECNO Phantom V Fold 2
TECNO Phantom V Fold 2 Price: अगर इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो TECNO Phantom V Fold 2 की भारत में शुरुआती कीमत ₹79,999 रखी गई है यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएंगे
TECNO Phantom V Fold 2 Specification
Display And Design:
TECNO Phantom V Fold 2 में 7.85 इंच का मुख्य LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो बड़ी डिस्प्ले है,साथ ही जो 2K+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल अत है इसके अलावा, 6.42 इंच का FHD+ AMOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है, जिससे आप इसे फोल्ड और अनफोल्ड करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको एक प्रीमियम फील देने वाला है
Processor and Performance:
अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट पर चलता है, जो काफी तेज़ और स्मूथ परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर माना जाता है अगर इसके स्टोरेज की बात करे तो इसमें 12GB RAM के साथ 512GB का स्टोरेज देखने को मिल जाता है, जो इसे मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग के लिए बेस्ट बनाता है
Camera Quality:
Phantom V Fold 2 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा (OIS के साथ), 50MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा देखने को मिल जाता है साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो काफी बेस्ट है
Battery and Charging:
इस फ़ोन में 5750mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो 70W फास्ट चार्जिंग के साथ15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है
Read Also Realme Neo 7 Starship Edition: डिज़ाइन और कलर की अनोखी झलक
TECNO Phantom V Flip 2
TECNO Phantom V Flip 2 price: अगर इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो TECNO Phantom V Flip 2 की कीमत ₹34,999 के लगभग है, जो फ्लिप फोन कैटेगरी में इसे काफी किफायती बनाया गया है
TECNO Phantom V Flip 2 Specification
Display and Design:
Flip 2 में 6.9 इंच का FHD+ LTPO AMOLED मेन डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही, 3.64 इंच का AMOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है , जिसका काम है नोटिफिकेशन और क्विक टास्क्स को दिखाना
Processor and Memory:
TECNO Phantom V Flip 2 में MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट दिया गया है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है इसके साथ ही इस फ़ोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज देखने को मिल जाता है
Camera Performance:
अगर Phantom V Flip 2 की कैमरा की बात करे तो इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे दोनों कैमरा 50MP का है इसके साथ ही इसमें स्लेफ़ी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है दिया गया है, जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।
Battery and Charging:
इस फोन 4720mAh की बैटरी देखने को मिल जाता है जो 70W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जिससे यह जल्दी चार्ज हो जाएगा
Software Updates
इन दोनों डिवाइस में Android 14 दिया गया है साथ ही कंपनी ने तीन साल तक सॉफ़्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। TECNO Phantom V Fold 2 को Android 16 तक अपग्रेड किया जा सकता है, जो इसे भविष्य के लिए बेस्ट बनाता है