Redmi जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को खासतौर पर दमदार परफॉरमेंस और बेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा हालाँकि कंपनी ने इसके बारे में कुछ झलक बताए है इस फ़ोन के बारे में जिससे इसके फीचर्स और लॉन्च डेट की जानकारी मिल पाई है तो चलिए जानते है इसके मिली सभी जानकारी के बारे में
Redmi Turbo 4 Launch Date
Redmi Turbo 4 की लांच डेट की बात करे तो यह फ़ोन इसी महीने दिसंबर 2024 में लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद है हालाँकि Redmi के जनरल मैनेजर Wang Teng ने इस फोन को “Little Tornado” कोडनेम दिया है Xiaomi के द्वारा दिसंबर में इस फोन की लॉन्चिंग कंफर्म की गई है, लेकिन इसकी तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है
Redmi Turbo 4 Specification
Redmi Turbo 4 को कई दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ उतारा जाएगा, जिनमें सबसे प्रमुख हैं:
- Processor: यह फ़ोन दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट का इस्तेमाल क्या जाएगा जो प्रोसेसर 3GHz से ज्यादा की क्लॉक स्पीड और Cortex-A725 आर्किटेक्चर पर काम करेगा
- Display:अगर इसके display की बात करे तो इसमें 1.5K LTPS OLED स्क्रीन देखने को मि जाएगा जो न केवल बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी, बल्कि आँखों के लिए भी बेस्ट होने वाला है
- Battery: इस फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो इसे ककफी लंबे समय तक इस्तेमाल क्या जा सकेगा साथ इसको फ़ास्ट चार्ज करने लिए इसमें 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा
- Camera: इस फ़ोन में 50MP का डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है जो फोटोग्राफी के लिए शानदार होगा ऑप्शन होगा
- Design: अगर इस फ़ोन की डिज़ाइन की बात करे फोनकाफी प्रेमुयम होने वाला है लुक में क्यूंकि के लुक के लिए ग्लास बॉडी और प्लास्टिक मिडल फ्रेम का इस्तेमाल क्या जाएगा जो इस फ़ोन को अट्रैक्टिव बना देगा
Also Read: Redmi Note 14 Pro Plus का टीजर जारी: जानें कैमरा और शानदार फीचर्स के बारे में
Redmi Turbo 4 Price
Redmi Turbo 4 की कीमत 1,500 युआन यानि ₹17,000 से 2,000 युआन लगभग ₹23,000 के बीच होने वाली है बहरहाल इस कीमत में यह फोन अपने सेगमेंट के बाकी स्मार्टफोन्स को टक्कर देने वाला है
Special Features
- AI Integration: इस नए चिपसेट में AI-सपोर्टेड ऑप्टिमाइजेशन मिलेगा, जो परफॉर्मेंस को और फास्ट बना देगा
- Fingerprint Sensor: Redmi Turbo 4 के डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा जिससे डिवाइस का लुक और सिक्योरिटी बेहतर होने वाला है
- Design: इसका पतला और प्रीमियम डिजाइन इसे और बेस्ट ऑप्शन बनाता है
Rebranding And International Version
कुछ प्राप्त जानकरी के हिसाब से यह स्मार्टफोन चीन के बाहर Poco X7 और Poco F7 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, अब देखना के चीन के बहार इसका क्या नाम होता है साथ भारतीय बाजार में यह किश नाम से जाना जाएगा