RedMagic 10 Pro: गेमिंग का बादशाह 7050mAh की बड़ी बैटरी के साथ

RedMagic 10 Pro
RedMagic 10 Pro

RedMagic 10 Pro एक चीनी कंपनी ZTE द्वारा निर्मित Nubia का ब्रांड है जो जल्दी ही धमाका मचाने भारतीय बाजार में आने वाला है, RedMagic 10 Pro एक प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है, इस फ़ोन की बैटरी, प्रोसेसर,और गेमिंग फीचर्स इसे गेमिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन बनाता है, चलिए जानते है इस फ़ोन के स्पेशल फीचर्स और लांच डेट, और कीमत के बारे में,

RedMagic 10 Pro Specification

RedMagic 10 Pro कुछ खबरों के मुताबिक इसकी फीचर्स लीक हो चुकी है तो चलिए जानते है इस गेमिंग फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में एक-एक कर के डिटेल्स में

Display

RedMagic 10 Pro

RedMagic 10 Pro में 6.85 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है, साथ ही इसमें 1116*2480 pixels का रेसोलुशन देखने को मिलने वाला है इस फ़ोन के डिस्प्ले ब्राइटनेस 2000 निट्स तक होने वाली है जिसेक कारन आप आसानी से सूरज के रौशनी में भी फ़ोन को इस्तेमाल कर सकते है

Battery

RedMagic 10 Pro एक गेमिंग फ़ोन है इसी बात को धयान में रखते हुए कंपनी ने इसमें एक पॉवरफुल बैटरी 7050mAh के साथ लांच करने की घोसना करदी है Nubia ने इसे Bull Demon King बैटरी टेक्नोलॉजी से बनाया है जिसका पावर मैनेजमेंट और चार्जिंग बहुत शानदार होती है साथ ही इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 180W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा जो इस फ़ोन को कुछ ही मिंटो में फुल चार्ज कर सकता है

Processor And Performance

इस फ़ोन में  Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिलने वाला है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एक शानदार चिपसेट है इसमें कोई शक्क नहीं है और साथ इस फ़ोन में Nubia ने गेमिंग के लिए अलग से एक अपना चिपसेट भी इस फ़ोन में  इस्तेमाल करने वाला है जो गेमिंग को एक नए मुकाम तक लेजा सकता है 

Camera and Storage

RedMagic 10 Pro Camera

इस गेमिंग फ़ोन में अगर कैमरा की बात करे तो कैमरा अंडर डिस्प्ले है, फोटो लवर के लिए बेस्ट ऑप्शन है क्यूंकि इसके बैक में तीन कैमरा सेटअप दिया जायेगा जो 50MP + 50MP और 5MP होने वाला है साथ इसमें सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाला है, साथ ही इसमें अगर storage की बात करे तो RedMagic 10 Pro में 12GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सेटअप देखने को मिल सकता है

RedMagic 10 Pro Launch date

RedMagic 10 Pro की लांच डेट की बात करे तो कुछ लीक से जानकारी मिली है November 13, 2024 को लांच क्या जा सकता है और साथ ही नवंबर के लास्ट तक( November 23, 2024 ) इसे भारतीय बाज़ार में लांच क्या जा सकता है

RedMagic 10 Pro Price in India

अगर RedMagic 10 Pro एक गेमिंग फ़ोन है और ये काफी एडवांस फीचर्स के साथ मारकेट में लांच होने वाला है साथ ही लेटेस्ट snapdragon चिपसेट के आने वाला है इसके अलावा इसमें बड़ी बैटरी दिया जायेगा इतने एडवांस फीचर्स को ध्यान में रखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है के इस फ़ोन की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 55000 से 65000 के बिच होने वाली है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top