POCO अपने प्रीमियम F-Series के नए मॉडल POCO F7 Ultra को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च करने की तैयारी मे है हाल ही में मिली जानकारी से पता चलता है की इस स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन मिल चूका है, जिससे इसकी कुछ प्रमुख जानकारियाँ सामने निकल कर आई हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन में होने वाली स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्चिंग से जुडी जानकारी को
POCO F7 Ultra Launch Date
FCC और अन्य सर्टिफिकेशन की लिस्टिंग के आधार पर, यह पता चला है के यह डिवाइस जल्द ही ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हो सकता है। साथ ही भारत में इसके दिसंबर 2024 के अंत तक आने की उम्मीद की जारही है
POCO F7 Ultra Specification
Processor and Performance : कुछ खबरों की माने तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen Elite चिपसेट के साथ देखने को मिल सकता है, जो इसे हाई-एंड परफॉर्मेंस वाला फ़ोन के लिस्ट में शामिल कर देगा साथ ही इसमें HyperOS 2 पर आधारित होगा, जो Android 15 पर चलता है।
Display: 6.67 इंच का स्क्रीन साइज देखने को मिलने वाला है जो 2K AMOLED डिस्प्ले होने वाला है साथ ही जो HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट करेगा साथ इसमें शानदार ब्राइटनेस और कलर के लिए यह स्क्रीन हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ देखने को मिलने वाली है
Camera: ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने वाला है जिसमे 50MP का टेलीफोटो लेंस मुख्य आकर्षण होने वाला है हालाँकि अन्य कैमरा फीचर्स में अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो शॉट्स के लिए ऑप्टिमाइज़्ड लेंस शामिल किए जायेंगे जो वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी के लिए यह कैमरा एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करेगा
Battery and Charging:इस फ़ोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी मिलने वाला है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फ़ोन को कुछ ही मिंटो में फ़ोन को फूल चार्ज करने में मदत करेगा साथ इसकी बड़ी बैटरी के साथ आप इसको काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे चाहे आप गेमिंग का मजा लो या ब्राउज़िंग का बैटरी का टेंसन काम रहेगा इस फ़ोन के साथ
Read Also: Redmi Note 14 Series एक दमदार फ़ोन
Connectivity: यह स्मार्टफोन 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.4, NFC, और Wi-Fi 7 को सपोर्ट करेगा। हालाँकि यह जानकारी FCC लिस्टिंग में सामने आई है कि कुछ 5G बैंड्स केवल सॉफ़्टवेयर अपडेट के माध्यम से एक्टिव किए जा सकते है
Storage and RAM: अगर इस फ़ोन के RAM और Storage की बात करे तो 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, और 16GB + 512GB के तीन स्टोरेज विकल्प में देखने को मिल सकता है स्टोरेज के लिए UFS 4.0 तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
क्या POCO F7 Ultra होगा Redmi K80 Pro का रीब्रांडेड वर्जन?
रिपोर्ट्स के अनुसार, POCO F7 Ultra, चीन में लॉन्च हुए Redmi K80 Pro का ग्लोबल रीब्रांड हो सकता है इन् दोनों स्मार्टफोन का हार्डवेयर और फीचर बहुत हद्द तक सामान्य होने की उम्मीद है Redmi K80 Pro की चीन में सुरुवाती कीमत CNY 3,699 (लगभग ₹43,200) से सुरु होती है