Oppo Reno 13 and Oppo Reno 13 Pro : Oppo ने आधिकारिक रूप से अपनी आगामी फ़ोन Reno 13 Series के लॉन्च की घोषणा कर दिया है यह सीरीज 25 नवंबर 2024 को चीन में शाम 7 बजे यानि भारतीय समयानुसार 4:30 बजे के लगभग लॉन्च होगी इस इवेंट में Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro के साथ-साथ Oppo Pad 3 और Enco R3 Pro TWS ईयरफोन भी साथ में लांच कए जायेंगे चलिए जानते है Oppo के इस नई सीरीज के बारे में
Oppo Reno 13 and Reno 13 Pro Specification
Design and Display
Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro दोनों में मेटल फ्रेम बॉडी देखने को मिलने वाला है,और दोनों हु फ़ोन में फ्लैट स्क्रीन डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है,
अगर बात करे Reno 13 Pro की तो इसमें 6.83 इंच की 1.5K क्वाड माइक्रो कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल जायेगा, जो यूनिफॉर्म बेज़ल्स के साथ आएगी साथ ही दोनों फोन Butterfly Purple रंग में उपलब्ध होंगे इसकी घोसना हो चुकी है बाकी कलर लांच के समय पता चलेगा
Processor and performance
अगर बात करे चिपसेट की तो Oppo Reno 13 में MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट मिली जबकि Reno 13 Pro पहली बार MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट के साथ देखने को मिलने वाला है, दोनों फ़ोन Android 15 पर ऑपरेट होगा
RAM and Storage
दोनों फोन में स्टोरेज 5 सेगमेंट में देखने को मिल सकता है
- 12GB RAM + 256GB Storage
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 16GB RAM + 256GB Storage
- 16GB RAM + 512GB Storage
- 16GB RAM + 1TB Storage Only (Reno 13 Pro)
Camera
Reno 13 Pro में इसके बैक में तिने कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है 50MP का प्राइमरी कैमरा इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा और अगर सेल्फी के लिए देखा जाए तो सीमे 50MP फ्रंट कैमरा दिया जायेगा Reno 13 का कैमरा सेटअप समान हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गयी है
Battery and charging
दोनों फोन में IR ब्लास्टर देखने को मिल सकता है साथ ही दोनों में बड़ी बैटरी क्षमता होगी। इसके अलावा Reno 13 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है
Oppo Reno 13 and Reno 13 Pro Comparison
क्या आप इन फोन का इंतजार कर रहे हैं ? हमें अपने विचार जरूर बताएं