OPPO Find X8 Ultra: 2024 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की दुनिया में OPPO ने अपने आनेवाली फ़ोन Find X8 Ultra के साथ बड़ी बव्वाल मचा दी है यह स्मार्टफोन न केवल अपनी दमदार तकनीकी खूबियों के लिए चर्चा में है, बल्कि अपने नए डिजाइन और फीचर्स की वजह से भी ध्यान को आकर्षित कर रहा है तो चलिए जानते है इस फ़ोन के बारे में जो जानकारी अभी तक सामने आई है
Features
1. Processor and performance
Find X8 Ultra में क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जो स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को एक नए लेवल पर ले जाएगा, खासकर मल्टी-टास्किंग और गेमिंग के मामले में यह बेस्ट ऑप्शन होने वाला है
2. Camera and Technology
इस डिवाइस में 1-Inch सेंसर के साथ डुअल-फोकल लेंथ पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा इसके अलावा Hasselblad का मल्टी-स्पेक्ट्रल सेंसर दिया जाएगा जो इसे एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी टूल बनाता है यह न केवल डिटेलिंग बल्कि रंगों की सटीकता में भी बेस्ट होने वाला है
3. Display and Design
Find X8 Ultra में 2K BOE X2 फुल-डेप्थ फोर-माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो न केवल आंखों को सुकून देगी, बल्कि इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस भी प्रदान करने वाली है इसके साथ ही, इसका ग्लास बॉडी डिजाइन इसे और भी प्रीमियम लुक देने वाला है
4. Charging and Battery
यह स्मार्टफोन 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा जो तेज चार्जिंग के साथ-साथ इसकी बैटरी परफॉर्मेंस को भी लंबे समय तक टिका कर रखेगा
5. Satellite Communication Technology
Find X8 Ultra में Tiantong Satellite Communication टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी जो खराब नेटवर्क क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का काम करेगा यह फीचर इसे अन्य स्मार्टफोन्स से अलग और अधिक उपयोगी होने वाला है उन लोगों के लिए जो ऐसे एरिया में रहते है जहा पर मोबाइल नेटवर्क अच्छा नहीं रहता
New information and certification
हाल ही में यह डिवाइस मॉडल नंबर PKH120 के तहत नेटवर्क अप्रूवल पास कर चुका है। इसका मतलब यह है कि अब यह मॉडल लॉन्च के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन को Everest कोडनेम दिया गया है Find X8 Ultra का मुकाबला Xiaomi 15 Ultra, Vivo X200 Ultra, और Samsung Galaxy S25 Ultra जैसे फ्लैगशिप फोन्स से होने वाला है हालाँकि OPPO इसे “Ultra” फ्लैगशिप कैटेगरी में रखने के लिए पूरी कोशिस रहेगा
Launch Date
यह स्मार्टफोन स्प्रिंग फेस्टिवल (Chinese New Year) के बाद बाजार में देखने को मिल सकता है हालांकि, इसकी कीमत और लांच डेट की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है