OPPO Find X8 Pro: क्या यह 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन है?

OPPO Find X8 Pro ने 21 नवंबर 2024 को लांच कर दिया है उसके साथ यह  प्रीमियम स्मार्टफोन्स की दुनिया में हलचल मचा दी है यह फोन अपने बेहतरीन फीचर्स, शानदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन के लिए जाना जा रहा है अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, जो हर लिहाज से परफेक्ट हो, तो OPPO Find X8 Pro आपके लिए सही विकल्प हो सकता है तो चलिए जानते है इस फ़ोन के बारे में विस्तार से 

Processor and Performance

OPPO Find X8 Pro MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ आता है, जो 3nm फैब्रिकेशन तकनीक पर बना है। इसके ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 16GB RAM  के साथ यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसका Immortalis-G925 GPU आपको एक स्मूथ ग्राफिकल अनुभव प्रदान करता है। साथ ही यह फोन Android 15 पर चलता है और ColorOS की मदद से एक बेहतरीन यूजर इंटरफेस फील करता है  साथ ही, OPPO 5 साल के OS अपडेट और 6 साल केsecurity अपडेट का पेरोमिस करता है 

Oppo ला रहा है 16GB RAM के साथ 1000GB स्टोरेज वाला फ़ोन

Display

OPPO Find X8 Pro में  6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया  है। जो 1264×2780 पिक्सल रेजोल्यूशन, के साथ इस फ़ोन की डिस्प्ले के क्वालिटी को बढ़ा देता है इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, जसकी मदत से आप दिन की रौशनी में भी इस फ़ोन को बिना सोचे आराम से इस्तेमाल कर सकते है और 120Hz की रिफ्रेश रेट आपको एक प्रीमियम अनुभव देती है इस फ़ोन में  Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है और IP68/IP69 सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है जिससे इसे टिकाऊ और वाटरप्रूफ बनाता है 

Camera 

यह Oppo का स्मार्टफोन क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का नया स्टैंडर्ड सेट करता है जिसके मदत से आप एक हाई क्वालिटी फोटो ले सकते है चलिए जानते है इसके कैमरा के बारे में 

  • 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो LYT 808 टेक्नोलॉजी के साथ आता है जसिकी मदत से आप लो-लाइट फोटोग्राफी में शानदार एक्सपीरियंस कर सकते है 
  • 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है जो बड़े व्यू के लिए परफेक्ट होता है 
  • 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ आप 3x ऑप्टिकल ज़ूम और पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए आदर्श फोटो ले सकते है 
  • 50MP एडिशनल सेंसर दिया गया है जिससे लॉन्ग-रेंज फोटोग्राफी आराम से कर सकते है 

यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ AI-आधारित बोकेह इफेक्ट्स देता है,और स्लो-मोशन वीडियो को भी सपोर्ट करता है

Front Camera

32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है इस फोन में जो वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है, जिसकी मदत से ग्रुप सेल्फी और हाई-क्वालिटी वीडियो कॉल्स परफेक्ट तरीके से ले सकते हो साथ ही यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और AI फोटो एन्हांसमेंट को भी सपोर्ट करता है।

OPPO Find X8 Pro Price

OPPO Find X8 Pro को प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में लॉन्च किया गया है, जिसके चलते इस फ़ोन की कीमत इसके बेहतरीन फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत ₹1,12,999 है। यह कीमत 16GB RAM और 512GB के लिए है आपके लिए बेहतर होगा इसकी कीमत रियल टाइम में चेक कर सकते है सेलिंग साइट्स पे या ऑफलाइन स्टोर के मदत से

Battery and Charging 

फोन में 5910mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो लंबा बैटरी बैकअप देने के लिए जाना जाता है साथ इसमें 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है

Storage and Connectivty

Oppo के इस फ़ोन में 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको भरपूर स्पेस मिल जाता है यह फोन ड्यूल 5G सिम सपोर्ट, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और NFC के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर्स दिया गया जो मल्टीमीडिया अनुभव को और बेहतर बना देता है

Design

इस फ़ोन में दो कलर वेरिएंट देखने को मिल जाता है स्पेस ब्लैक और पर्ल व्हाइट साथ ही इसका डिजाइन स्टाइलिश है और Corning Gorilla Glass 7i बैक पैनल दिया गया है 

OPPO Find X8 Pro
OPPO Find X8 Pro Colour

Advance AI Features 

फोन में AI का इस्तेमाल काफी शानदार देखने को मिल जाता है जो कैमरा ऑप्टिमाइजेशन, बैटरी मैनेजमेंट, और वॉयस-टू-टेक्स्ट फीचर्स के इससे और भी एडवांस फ़ोन बना देता है  साथ ही, AI-बेस्ड रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन और फोटो एन्हांसमेंट जैसे फीचर्स इसमें देखने को मिल जाता है

Source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top