OnePlus 5G Mobile Low Price: कम दाम में सबसे अच्छा OnePlus 5G फ़ोन

OnePlus 5G Mobile Low Price:आज के समय में हर कोई एक अच्छा और दमदार स्मार्टफ़ोन चाहता है जो उसके जरूरतों को पूरा कर सकता है जैसे ऑनलाइन गेम खेलना, मूवीज देखना, फोटोज खींचना,इत्यादि आझ के समय में लोगों का जरुरत है एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन इसी चीज को देखते हो हुए भारतीय बाजार में आये दिन एक से बढ़ आकर एक स्मार्टफोन लांच होते रहते है, इसी दौड़ में OnePlus भी कई मैनो में बहुत आगे है, अपने फीचर्स और दमदार क्वालिटी के चलते, चलिए जानते है कम दाम में सबसे अच्छा OnePlus 5G फ़ोन के बारे में जो आते है एक दमदार फीचर्स के साथ और बजट प्राइस के साथ 

कम दाम में सबसे अच्छा 5G फ़ोन: अगर आप OnePlus के दीवाने है तो आपके लिए सबसे कम दाम में बेस्ट OnePlus 5G फ़ोन लेकर आए है चलिए जानते है इन सभी फ़ोन्स के फीचर्स और इनके कीमत के बारे में

OnePlus 5G Mobile Low Price

  1. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
  2. OnePlus Nord N20 SE
  3. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
  4. OnePlus Nord 2T 5G
  5. OnePlus Nord CE 5G

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

  • Price: 17,938 
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 695: जो गेमिंग और मल्टीटॉस्किंग के लिए बेस्ट है इसमें आप हेवी से हेवी गेम और मल्टीटास्किंग कर सकते है बिना फ़ोन लैग हुए
  • Display इसमें 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 1080*2412px रेट साथ आता है जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है जो इस फ़ोन को स्मूथ और फ़ास्ट बनाता है 
  • RAM: OnePlus के इस फोन में आपको 6GBऔर 8GB का दो वेरिएंट मिल जाता है  
  • Storage:अगर इस फ़ोन की स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है जो काफी है आपके फोटोज और वीडियोस को स्टोर करने के लिए 
  • Battery: इस फ़ोन में आपको मिल जाता है 5000mAh,की बड़ी बैटरी, जिसे चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जो फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने में हेल्प करता है 
  • कैमरा: इस फ़ोन के बैक में दो कैमरा सेटअप दिया गया है 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का डेप्थ लेंस दिया गया है, साथ ही वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 16MP का front कैमरा दिया गया है

OnePlus Nord N20 SE

  • Price: 14,979
  • प्रोसेसर: इस फ़ोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया 
  • Display : इस् फ़ोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो 720*1600px का रिफ्रेश रेट के साथ आता है  
  • RAM: इस फ़ोन में RAM की बात करे तो इसमें 4GB RAM देखने को मिल जता है  
  • स्टोरेज: अगर इसके इंटरनल की बात करे तो इसमें 64GB का इंस्टरनल स्टोरेज दिया गया है 
  • बैटरी: OnePlus के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल जाता है, जिसे चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिसके मदत इस फोने को जल्दी से फुल चार्ज कर सकते है 
  • कैमरा: इस OnePlus के फ़ोन के पीछे में दो कैमरा सेटअप देखहने को मिल जाता है 50MP का फ्रंट कैमरा साथ में 2MP का डेप्थ लेंस जो काफीअच्छा एक्सपीरियं देता है

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

  • Price: 16,050
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 695 दिया गया है जो की एक अच्छा और बेस्ट चिपसेट है इस प्राइस रेंज में
  • Display: इस फ़ोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट साथ इस फ़ोन को फ़ास्ट और स्मूथ बनाता है
  • RAM: इस फ़ोन में आपको 8GB RAM मिल जाता है
  • स्टोरेज: अगर स्टोरेज की बात करे तो इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मल जाता है जिसमे आप अपने बड़े से बड़े फाइल को रख सकते है 
  • बैटरी: OnePluse के इस फ़ोन में जो की OnePlus 5G Mobile Low Price के लिस्ट में अच्छी और लम्बे समय तक चलने वाला बैटरी मिल जाता है 5000mAh,  जिसे चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता हिअ जिसके मदत से आप इसे जल्दी चार्ज कर सकते है 
  • कैमरा: इसके बैक में दो कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ लेंस, जिसके मदत से आप एक अछि क्वालिटी के फोटो इस फ़ोन की मदत से ले सकते है और साथ ही में सेल्फी के लिए इसमें 16MP का front कैमरा दिया गया है 

OnePlus Nord 2T 5G

  • Price: 24,350
  • प्रोसेसर: इसमें MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट देखने को मिल जाता है जो इस बजट में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है आपके लिए 
  • Display: 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है इस फ़ोन में जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले को स्मूथ और फ़ास्ट स्क्रॉलिंग बनता है साथ ही इसमें 1080*2400 px का Full HD प्लस डिस्प्ले मिल जाता है
  • RAM: OnePlus  यह फ़ोन दो वेरिएंट में आता है 8GB और 12GB जो अलग अलग प्राइस रेंज के हिसाब से मौजुद है मारकेट में
  • स्टोरेज: इसमें आपको 8GB के साथ 128GB और 12GB  के साथ 256GB देखने को मिल जाता है जो काफी स्पेस आपको देता है आपके डाटा और जरुरत की चीज को रखने के लिए
  • बैटरी: अगर बैटरी की बात करे तो इसमें 4500mAh,की बैटरी मिल जाता है जिसे फ़ास्ट चार्ज करने के लिए  80W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो इस फ़ोन को कुछ ही मिंटो में 50% तक चार्ज कर सकता है 
  • कैमरा: उन सभी को धयान में रखकर बनाया गया है जो फोटोज के शौकीन है क्यूंकि इस फ़ोन के बैक में तीन धांसू कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है  50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड, और 2MP मोनो लेंस साथ इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो काफी शार्प और क्लियर फोटोज या सेल्फी लेने में आपका मदत कर सकता है

OnePlus Nord CE 5G

OnePlus 5G Mobile Low Price के इस पोस्ट में कई बेहतरीन फ़ोन्स को लिस्ट करने का कोसी क्या गया है जिसमे एक फ़ोन आता है OnePlus Nord CE 5G ये फ़ोन भी बहित खास और दमदार है गेमिंग के लिए कैमरा के लिए और भी कई चीजों के लिए तो चलिए जनते है इस फ़ोन के स्पेशल फीचर्स के बारे में 

  • प्रोसेसर: इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट देखने को मिल जाता है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है 
  • RAM: इस फ़ोन को तीन वेरिएंट में लांच क्या गया है 6GB, 8GB, और 12GB जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है
  • स्टोरेज: इसके स्टोरेज की बात करे तो 6GB RAM  और 8GB RAM के साथ आपको 128GB देखने को मिल जाता हिअ औ 12GB RAM के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है 
  • Display: इसमें 6.43 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो पंच हॉल डिस्प्ले के साथ आता है साथ ही इसमें 1080 *2400 px रेट देखने को मिल जाता है  
  • बैटरी: OnePlus के इस फ़ोन को एनर्जी देने के लिए 4500mAh की बैटरी दिया गया है जिसे फ़ास्ट चार्ज करने के लिए  30W फास्ट चार्जिंग दिया गया है 
  • कैमरा: इसके फ़ोन के बैक में तीन कैमरा दिया गया है 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड, और 2MP डेप्थ लेंस दिया गया है अगर सेल्फी के लिए देखे तो इसमें 16MP Front कैमरा दिए गया है जिसके मदत से आप एक अच्छी सेल्फी ले सकते है और बेस्ट क्वालिटी के साथ वीडियो कालिंग कर सकते है

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन 2024 में 

निष्कर्ष

अगर आप OnePlus के ब्रांड के दीवाने है और आपको एक किफायती दाम में एक अच्छा और बेहतरीन 5G फ़ोन चाहिए तो ऊपर दिए गए सभी फ़ोन आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकते है इन फ़ोन्स में आपको अच्छी बैटरी, बढ़िया परफॉरमेंस, और फ़ास्ट चार्जिंग जैसे कई सुविधा देखने को मिलती है जो आपको निराश नहीं करेंगी 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top