OnePlus 13 Price in India: OnePlus ने ये कन्फर्म करदिया है इसकी आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 जनवरी 2025 में ग्लोबल मार्केट्स और भारत में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह स्मार्टफोन नए फीचर्स, बेहतर डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिलने वाला है तो चलिए जानते है इस फ़ोन के बारे में हर वो जानकरी जो अभी तक प्राप्त हुई है
OnePlus 13 Price in India
OnePlus 13 Price: इस फ़ोन की शुरुआती कीमत भारत में लगभग ₹70,000 होने की उम्मीद की जा रही है , जो इसके बेस मॉडल जो 8GB RAM और 256GB storage के लिए हो सकती है इसके जो टॉप वेरिएंट है 24GB RAM और 1TB storage इसकी कीमत ₹85,000 से ₹90,000 के आसपास हो सकती है। यह कीमतें OnePlus 12 के टॉप मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं, लेकिन इसमें दिए गए एडवांस फीचर्स के हिसाब से वाजिब है हालाँकि अभी तक कीमत को लेके कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है
Design and Colour Option
OnePlus 13 को लेके कुछ जानकारी सामने आचुकी है जिसमे से इसके डिज़ाइन और कलर ऑप्शन है मिली जानकारी के अनुसार इसके तीन आकर्षक ऑप्शन होंगे
- मिडनाइट ओशन: जो माइक्रोफाइबर वेगन लेदर फिनिश के साथ आएगा
- ब्लैक एक्लिप्स: संगमरमर जैसे टेक्सचर के साथ जो इस फ़ोन को और भी प्रीमियम लुक देने का काम करेगा
- आर्कटिक डॉन: चमकदार ग्लॉसी फिनिश लुक को चार चाँद लगा देगा
इसमें कोई शक नहीं है के इस बार डिजाइन को और अधिक प्रीमियम बनाया गया है यह फोन स्लिम है और इसके किनारे फ्लैट लुक दिया गया हैं। इसके बैक में कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर है और इसमें तीन सेंसर होंगे
Specification
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite
- बैटरी: 6,000mAh के साथ 100W फास्ट चार्जिंग देखने को मिलने वाला है
- डिस्प्ले: 6.82-इंच का होगा जिसमे LTPO AMOLED, 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है
- कैमरा: बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो Hasselblad ऑप्टिमाइजेशन के साथ मौजूद होगा
- रजिस्टेंस: IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन जिससे पानी और सुरछा मिलेगा
सबसे ख़ास बात इस फ़ोन का
OnePlus 13 पहला स्मार्टफोन होगा जो OxygenOS 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आने वाला है साथ ही, यह वनप्लस का पहला फोन होने वाला है जिसमें IP69 रेटिंग होगी, जो इसे कठिन परिस्थितियों में मजबूत बनाने में मदत करेगा
OnePlus 13 launch date
अगर इस फ़ोन की लांच की बात करे तो OnePlus ने आधिकारिक तौर पर इसे कन्फर्म कर दिया है यह फोन भारत में जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा। अधिक जानकारी के लिए वनप्लस की आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार करना होगा