Motorola ने अपने दो धांसू स्मार्टफोन्स,Motorola Razr 50 Ultra और Motorola Edge 50 Neo, के लिए एक नया Mocha Mousse कलर पेश किया है। यह कलर ऑप्शन Pantone का Colour of the Year 2025 है हलाकि यह कलर ऑप्शन खास कर के उनलोगों गया है जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी को एक साथ पसंद करते है चलिए जानते है इन फोन्स के नए रंग, उनके फीचर्स और कीमत के साथ भारत में कब उपलब्ध होगी
Mocha Mousse: Pantone का Colour of the Year 2025
Motorola के अनुसार, या कलर ऑप्शन Mocha Mousse एक गर्म ब्राउन शेड है जो चॉकलेट, कोको और कॉफी से इंस्पायर्ड होकर रखा गया है यह कलर न केवल स्मार्टफोन को एक यूनिक और प्रीमियम लुक देने वाला है बल्कि अपने यूजर के साथ एक अटैचमेंट भी बनाना है
Motorola Razr 50 Ultra: Features and Colour Option
Motorola Razr 50 Ultra एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है जो अब Mocha Mousse कलर के साथ और भी स्टाइलिश होने वाला है अगर इसके डिस्पली की बात करे तो इसमें 6.9-इंच का फुल HD+ LTPO pOLED मुख्य डिस्प्ले होने वाला है साथ ही 4-इंच का कवर स्क्रीन होने वाला है इस फ़ोन में दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी जिससे यूजर्स को बेहतरीन व्यूइंग अनुभव मिलने वाला है
यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ देखने को मिल जाएगा, जो इसे तेज़ और पावरफुल परफॉर्मेंस देने का काम करेगा खास कर के गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट प्रोसेसर माना जाता है, इस फ़ोन की कैमरा की बात करे तो इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा जो 50MP + 50MP है इसके साथ ही सेल्फी लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है इस फोन की बैटरी 4000mAh होने वाली है जो 45W फास्ट चार्जिंग, को सपोर्ट करने वाला है इसके साथ 15W का वायरलेस चार्जिंग और 5W का रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी
अगर इसकी कीमत की बात करे तो भारत में इसकी कीमत ₹99,999 होने वाली है,जो 12GB RAM के साथ 512GB Storage के साथ मिलने वाला है
Motorola Edge 50 Neo: New Colour Option and Features
Motorola Edge 50 Neo भी Mocha Mousse कलर में ऑप्शन में देखने को मिल जाएगा यह कलर इसे बेहद आकर्षक बनाता है अगर फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो फोन में 6.4-इंच का LTPO pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जिससे फ़ोन बहुत ही स्मूथ परफॉर्म करेगी
इसमें MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो इसे तेज़ और स्ट्रांग बनाता है खास कर के इस चिपसेट के साथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग का एक्सपेरिएंस बहुत स्मूथ मिलने वाला है फोन में 50MP का मुख्य कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाला है अगर इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें बैटरी 4310mAh दी गयी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जिससे बैटरी बहुत तेज़ चार्ज होजाएगी
भारत में इस फोन की कीमत ₹21,999 शुरु होजाती है
Price in India and Launching Date
नया Mocha Mousse कलर फिलहाल चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है हालांकि, मौजूदा वेरिएंट्स पहले से ही भारत में उपलब्ध हैं Razr 50 Ultra की कीमत ₹99,999 है, जबकि Edge 50 Neo ₹21,999 के कीमत में आपको मिल जाएगा