Motorola G35 Launch Date in India भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च, जानें वाला है जाने कीमत और खासियतें

Motorola G35 Launch Date in India: मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन Motorola G35 भारत में 10 दिसंबर, 2024 को लॉन्च करने वाला  है। यह फोन अपनी दमदार फीचर्स और बजट-फ्रेंडली कीमत की वजह काफी चर्चा में है। चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स, और संभावित कीमत के बारे में विस्तार से 

Motorola G35 Launch Date in India

Motorola G35 Launch date and Price 

अगर इस फ़ोन की लांच तारीख की बात करे तो Motorola G35 भारत में 10 दिसंबर, 2024 को लॉन्च होने वाली है और अगर इस फोन की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत ₹13,999 हो सकती है, जो मिड रेंज कस्टमर्स एक बेस्ट विकल्प शाबित होने वाला है 


Features and Specifiaction 

Display and Design 

Motorola G35 में 6.72-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलने है,जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मलने वाला है अगर इसकी डिस्प्ले की सुरक्षा की बात करे तो इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है जिससे फ़ोन को प्रोटेक्शन मिलता है  फोन की मोटाई 7.79mm है, और यह IP52 रेटिंग के साथ वॉटर-स्प्लैश रेसिस्टेंट होने वाला है 

Processor and Performance

यह फोन Unisoc T760 चिपसेट पर चलेगा जो 6nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज होने वाली है जिससे जिससे यह फ़ोन स्मूद मल्टीटास्किंग और फास्ट डेटा एक्सेस करने में मदत करेगी 

Operating system 

फोन में Android 14 प्री-लोडेड होने वाला है हालाँकि कंपनी ने 1 मेजर अपडेट और 2 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है।

Camera 

Motorola G35 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा जिसमे 50MP मेन कैमरा होने वाला है जो फास्ट फोकस और क्लियर इमेजेस के लिए आदर्श है साथ ही दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा होने वाला है जो वाइड एंगल शॉट्स के लिए बेहतर है
फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो हाई-क्वालिटी वीडियो कॉल और पिक्चर्स के लिए उपयुक्त होने वाला है 

Motorola G35 Launch Date in India

Battery and Charging 

फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी होने वाली है , जो लंबे समय तक चलने वाली है। इसे 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Audio and Features 

  • ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया जायेगा जिससे आपको गाना सुनने में या गेमिंग में साउंड में इस फ़ोन का कोई मुकाबला नहीं है 
  • Wet Hand Touch Technology: इस फ़ोन में एक एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाला है जिसके मदत से गीले हाथों से भी स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते है 
  • साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कई उपयोगी सेंसर जैसे लाइट, प्रॉक्सिमिटी और जायरोस्कोप देखने को मिल जाएगा इस फ़ोन में

Source

Scroll to Top