Moto Edge 50 pro 5G जाने इस फ़ोन की स्पेशल फीचर्स के बारे में

Moto edge 50 pro 5G: Motorola जल्द ही एक नए फ़ोन को लांच करने वाला है, मोटोरोला के इस फ़ोन में आपको बहुत सारे स्पेशल फीचर देखने को मिलेगा जैसे IP68 जो फ़ोन को वाटर रेजिस्टेंस (Water proof ) बनाता है साथ ही फ़ोन को प्रीमियम लुक देने के लिए इसके बैक पैनल में हाथ से बना सिलकोन वेगन लेदर आपको देखने को मिलने वाला है साथ ही फ़ोन की परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का Processor दिया गया है और भी बहुत सारे इसमें फीचर मिलने वाला जिसकी जानकारी आपको निचे पूरा डीटेल में मिलने वाला है

Moto Edge 50 pro 5G launch date in India

Moto Edge 50 pro 5G की launch Date की बात करे तो ये फ़ोन 3 अप्रैल को लांच होने वाली जिसकी खबर कंपनी के ऑफिसियल साइट पर जारी करिदया गया है moto edge Series का यह मॉडल आपको तीन कलर(Black, Purple, White) में देखने को मिल जायगा

Moto Edge 50 pro 5G Specification

CategorySpecifications
Operating SystemAndroid v14
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
CPUOcta core (2.63 GHz, Single core, Cortex A715 + 2.4 GHz, Tri core, Cortex A715 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510)
RAM12 GB
Storage256 GB, Non Expandable
Display6.7 inches, P-OLED, FHD+144 Hz Refresh Rate, HDR 10+ support
Rear Camera50 MP + 13 MP + 10 MP Triple Primary Cameras with LED Flash, OIS
Front Camera50 MP, Autofocus
Battery4500 mAh, Turbo Power Charging (125W), Wireless(50W), Charging
SIMDual SIM: Nano + Nano, VoLTE Supported in India
Fingerprint SensorYes, On-screen, Optical
Water ResistanceWaterproof, IP68
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass v5
Network5G, 4G ,3G, and 2G Supported in India
Wi-FiWi-Fi 4 (802.11 b/g/n)
Bluetoothv5.2
NFCYes
USB ConnectivityUSB Type-C Port wired and wireless both
MultimediaLoudspeaker, Audio Jack: USB Type-C
SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Special PointsEdge-to-edge display with punch-hole camera, 125W Turbo Power Charging, IP68 water resistance, Wireless Charging support, HDR 10+ support, Optical Image Stabilization (OIS) for rear camera
Color OptionsBlack, Purple, White
Moto Edge 50 pro 5G Specification

Moto Edge 50 pro 5G Design and Display

Moto Edge 50 pro 5G
Moto Edge 50 pro 5G Display

Moto Edge 50 pro 5G में अगर डिज़ाइन और डिस्प्ले की बात करे तो 3D Curved display दिया गया है साथ ही मेटल फ्रेम के साथ सिलिकॉन वेगल लेदर का बैक पन्नेल देखने को मिल जायेगा जो फ़ोन को बहुत आकर्षित बनाता है Moto Edge 50 pro 5G में 6.7″ इंच का P-OLED पैनल दिया गया है जिससे आपको नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस मिलने वाला है साथ ही इसमें 144 Hz Refresh Rate, HDR 10+ support मिलने वाला है जिससे कोई भी दृश्य आपको रिअलिस्टिक लगने वाला है डिस्प्ले 2000 nits peak सपोर्ट करता है जिससे आपको बाहर sunlight में भी इसका डिस्प्ले क्लियर दिखाई देगा

Moto Edge 50 pro 5G Camera

Moto Edge 50 pro 5G Camera
Moto Edge 50 pro 5G Camera

Moto Edge 50 pro 5G मै 3 प्राइमरी कैमरा दिया गया है 50 MP(wide-angle) + 13 MP(ultra wide angle) + 10 MP (telephoto) जिससे आप एक हाई रेसोलुशन फोटो कैप्चर कर सकते है साथ ही इसमें LED Flash और OIS दिया गया जिससे कम लाइट में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं साथ ही मोशन फोटो को भी रोक कर अछि क्वालिटी का फोटो क्लिक कर सकते है, इसमें 50MP का Front कैमरा दिया जायेगा जो हाई रेसोलुशन सेल्फीज़ और वीडियो कॉल के लिए परफेक्ट है Moto Edge 50pro 5G में आपको Pro Mode और Night Mode दोनों देखने को मिल जायेगा जो आपके फोटो को और भी मजेदार बनाता है
यह फ़ोन Auto Focus और Touch to Focus दोनों को सपोर्ट करता है जिससे आप अपने सब्जेक्ट पर फोकस कर सकते हैं और क्लियर और शार्प इमेज कैप्चर कर सकते हैं

Moto Edge 50 pro 5G Battery Life and Charging

Moto Edge 50 pro 5G Battery
Moto Edge 50 pro 5G Battery

अगर बैट्री कैपेसिटी की बात की जाए तो इस फोन में 4500mAh का बैटरी दिया जाएगा जो एक एवरेज से ज्यादा बैटरी लाइफ को प्रोवाइड करती है इस फोन में Turbo power Charging टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है जो 125W की चार्जिंग स्पीड प्रोवाइड करता है यह फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी आपको कम वक्त में अधिक बैटरी लाइफ देने वाला है Moto EDGE 50 pro 5G में Wireless Charging (50W) का भी सपोर्ट मिल जाएगा जो आपके चार्जिंग केबल के बिना आपके फोन को चार्ज करने की सुविधा देता है इस फोन में Battery Optimization का भी आपको ऑप्शन मिल जायेगा जिससे बैटरी लाइफ को एक्सटेंड किया जा सकता है

Moto Edge 50 pro 5G Performance

Moto Edge 50 pro 5G Performance
Moto Edge 50 pro 5G Performance

अगर परफॉर्मेंस की बात किया जाए तो इस फोन मै Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 दिया जाएगा जो बहुत पावरफुल परफॉर्मेंस और स्मूथ मल्टीटास्किंग प्रोवाइड करने वाला है Snapdragon 7 Gen 3 Processor में octa-core है जो एक 2.63 GHz single core + 2.4 GHz tri-core + एक 1.8 GHz quad-core कॉन्फिग्रेशन में है यह कंफीग्रेशन हाई स्पीड परफॉर्मेंस और एफिशिएंट बैटरी मैनेजमेंट की गारंटी करता है Moto Edge 50 pro 5G में 12GB RAM दिया जायेगा जो मल्टी टास्किंग और लेग फ्री परफॉर्मेंस के लिए काफी है इस फोन में 64-bit Architecture इस्तेमाल क्या गया है जो एनहान्स परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है साथ ही Graphics processing के लिए Moto Edge 50 में Adreno 720 GPU दिया जायेगा जो हाई क्वालिटी गेमिंग और मल्टी मीडिया एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है Moto का यह फ़ोन latest Android version v14 के साथ मारकेट में आने वाला है जिसमे कम्पनी का दावा है के तीन सालो के लिए android version upgrade फ्री मिलनेवाला है साथी इसमें 256Gb इंटरनल स्टोरेज भी दिया जाएगा जो सफिशिएंट स्पेस होगा ऐप्स गेम्स और फोटोस वीडियो के लिए

Moto Edge 50 pro 5G Price

अगर Moto के इस फ़ोन की प्राइस की बात करे तो अनुमान लगाया जा रहा है इसकी किस्मत लगभग 54,990 भारतीय रुपया में होने वाली है

  • जाने वीडियो के माध्यम से
Moto Edge 50 pro 5G

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top