Honor 300 Pro Launch Date : लांच से पहले लीक हुआ इसके कलर और एडवांस फीचर्स की जानकारी

Honor 300 Pro Launch Date: Honor ने अपनी आगामी 300 सीरीज़ की घोषणा कर दी है, जिसे 2 दिसंबर, 2024 को चीन में लॉन्च क्या जाना है। इस सीरीज़ में Honor 300, Honor 300 Pro, और संभवतः Honor 300 Ultra शामिल होंगे। हाल ही में, Honor 300 Pro के बारे में Geekbench पर लिस्टिंग आई है, जिससे इसके हार्डवेयर और परफॉर्मेंस की जानकारी मिली है। तो चलिए जानते है इसके कलर ऑप्शन और features के बारे में 

Honor 300 Pro Launch Date

Honor 300 Pro Launch Date

Honor 300 Pro चीन में 2 दिसंबर, 2024 को लॉन्च होने वाली है भारतीय यूजर को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्यूंकि भारत में इसके लॉन्चिंग जनवरी 2025 तक होने की संभावना है। भारत में लॉन्च होने पर यह डिवाइस अन्य मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए बड़ी सिरदर्द बन सकती है क्यूंकि इसके फीचर्स महंगे फ़ोन की तरह होने वाला है 

Honor 300 Pro: Desing and Build

Honor 300 Pro में कर्व्ड स्क्रीन डिज़ाइन और आकर्षक कलर ऑप्शन्स होंगे, हालाँकि इसके कलर ऑप्शन की जानकारी मिल चुकी है जो होने वाली है  Ink Rock Black Tea Green और Starlight Sand इन तीनो कलर ऑप्शन के साथ फ़ोन एक शानदार लुक देने वाला है 

डिवाइस के बैक में क्रिस्टल ग्लास और मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे प्रीमियम फील देने वाला है । इसमें कोई शक नहीं है की यह सीरीज़ मिड-रेंज कैटेगरी की है लेकिन प्रीमियम-लेवल फीचर्स इस सीरीज में मिलने वाला है 

Processor and Performance

अगर प्रोसेसर की बात करे तो Honor 300 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को  मिलने वाला है हालांकि, इस चिपसेट को थोड़ा डाउनक्लॉक किया गया है ताकि बैटरी परफॉर्मेंस और हीट मैनेजमेंट बेहतर क्या जा सके
Processor Details 

  • 1 X4 सुपर कोर (3.05 GHz)
  • 5 A720 बड़े कोर (2.96 GHz)

2 A520 मीडियम कोर (2.04 GHz)
इस डिवाइस में Adreno 750 GPU का उपयोग किया गया है, जो गेमिंग और ग्राफिक्स के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है

Honor 300 ProGeekbench Score

Honor 300 Pro ने Geekbench पर प्रभावशाली स्कोर बनाया है 

  • सिंगल-कोर स्कोर: 2141
  • मल्टी-कोर स्कोर: 6813
    इसमें को शक नहीं है की यह स्कोर Xiaomi 14 Pro जैसे हाई-एंड डिवाइसेज़ के लगभग करीब है यह चिपसेट अधिकतर कार्यों के लिए शानदार प्रदर्शन देने वाला है, साथ ही  बैटरी और हीट रेजिस्टेंस के लिए भी बेस्ट होने वाला है 

Battery and Charging

Honor 300 Pro में 5500mAh की बड़ी बैटरी होने वाली है जो लंबे समय तक उपयोग के लिए बेस्ट है। इसके अलावा, इस बड़ी बैटरी को फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 100W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया  है, जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज किया जा सकता है

Software and Extra Features 

Honor 300 Pro Android 15 आधारित MagicOS 9 पर ऑपरेट करेगा । इस सीरीज़ में अपडेटेड फीचर्स और इंटरेस्टिंग यूजर इंटरफेस मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है

Honor 300 Pro Price in India

अगर इसकी कीमत की बात करे तो भारत में Honor 300 Pro की कीमत लगभग ₹45,000 से ₹50,000 के बीच होने की उम्मीद की जा रही है । इसकी सटीक कीमत लॉन्च के बाद ही पता चलेगी

Source Geekbench

Scroll to Top