Differences between iQOO Neo 10 and 10 Pro: iQOO Neo 10 and 10 Pro कोन है सबसे दमदार फ़ोन चलिए जानते है दोनों में क्या अंतर है

Differences between iQOO Neo 10 and 10 Pro: iQOO ने हाल ही में अपनी नई Neo 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स, iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro, को चीन में लांच कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स अपने शक्तिशाली हार्डवेयर और लेटेस्ट फीचर्स के के साथ आते है,  हालांकि, इनमें कई समानताएँ होने के बाद भी कुछ महत्वपूर्ण अंतर भी हैं। तो चलिए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के बीच के अंतर को 

Differences between iQOO Neo 10 and 10 Pro

इन दोनों फ़ोन के फीचर्स को टेबल में दिया गया है

Differences between iQOO Neo 10 and 10 Pro

Display and Design

अगर डिस्प्ले की बात करे तो दोनों स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है , जिसका रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल है साथ ही iQOO Neo 10 Pro का डिस्प्ले 8T LTPO तकनीक और कर्व्ड डिजाइन के बनाया गया है, जो फ़ोन को  प्रीमियम लुक और बेहतर विजुअल अनुभव प्रदान करता है। वहीं, iQOO Neo 10 में स्टैंडर्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग को स्मूद बनाने में मदत करता है

Processor and Performance

iQOO Neo 10 Pro में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 4nm तकनीक पर आधारित है। यह प्रोसेसर हाई-परफॉर्मेंस और पावर-एफिशिएंसी के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है
इसके दूसरे तरफ iQOO Neo 10 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार प्रदर्शन करने में मदत करता है। दोनों ही डिवाइस में गेमिंग के लिए iQOO द्वारा खुद का विकसित Q2 चिप मौजूद है, जो गेमिंग को और बेहतर बनाता है जिसके कारन आप गेमिंग का मजा ले सकते है डबल 

Camera 

iQOO Neo 10 Pro में डुअल बैक कैमरा सेटअप है, देखने को मिल जाता है  जिसमें दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल के हैं। साथ ही इसमें Sony IMX921 मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है, जिससे मूवमेंट के टाइम लिया गया फोटो भी स्टैबले आता है जबकि इसके दूसरे कैमरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है
वहीं दूसरी तरफ iQOO Neo 10 में भी Sony IMX921 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है, लेकिन इसमें दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दिया गया है
साथ ही सेल्फी के लिए दोनों फ़ोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया , जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेस्ट ऑप्शन है 

Battery and Charging 

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी बड़े डिस्प्ले और हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट के बावजूद दिनभर का बैकअप प्रदान करने में कोई कमी नहीं करेगा 

Software and connectivity

 iQOO Neo 10 और 10 Pro दोनों ही डिवाइस Android 15 पर आधारित OriginOS 15 पर ऑपरेट होते है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इनमें 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शन्स देखने को मिल जाते हैं। इनके अलावा, दोनों में ही अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी देखने को मिल जाता है  इसके अलावा इसके वजन और डाइमेंशन की बात करे तो दोनों स्मार्टफोन्स का वजन लगभग 206 ग्राम है और इनकी डाइमेंशन लगभग 164.2×75.4×7.99mm का है 

Price and Variant

iQOO Neo 10 Pro की कीमत चीन में CNY 3199 लगभग ₹37,000 से शुरू होती है। यह फ़ोन 12GB RAM और  256GB storage  बेस वेरिएंट के साथ आता है साथ ही इसके स्टोरेज को  16GB + 1TB तक के बढ़ा सकते है
वहीं, iQOO Neo 10 की शुरुआती कीमत चीन में CNY 2399 लगभग ₹28,000 है। यह भी 12GB RAM  + 256GB Storage से शुरू होकर 16GB + 1TB तक के वेरिएंट्स में आता है 

Colour Option 

दोनों मॉडल्स तीन रंगों में उपलब्ध हैं:

Differences between iQOO Neo 10 and 10 Pro
  • Black Shadow
  • Rally Orange
  • Chi Guang White

Source

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top