Best 5 Phone Under 20000 चलिए जानते हैं कोन कोन है इस सूची में शामिल

अगर आप सोच रहे 2024 में नई फ़ोन लेने का 20000 के अंदर जिसमे आपको चाहिए बेस्ट फीचर्स तो फिर आप सही जगह पे आए है जहा आपको देखने को मिलेगा best 5 phone under 20000 इस ब्लॉग में हम आपके लिए लाये है ऐसे टॉप स्मार्टफ़ोन जो हो सकता 2024 में आपके लिए बेस्ट चॉइस जो आपके बजट में होने के साथ साथ पॉवरफुल परफॉरमेंस बड़ी बैटरी टॉप नौच डिस्प्ले और कई बेहतें फीचर्स से भरपूर है ये सारे स्मार्टफोन ये फ़ोन हर तरह से आपके लिए सूटेबल है चाहे आपको गेमिंग के लिए एक फ़ास्ट प्रोसेसर चाहिए हो या बेस्ट कैमरा सेटअप सब शामिल है इस लिस्ट में चलिए जानते है कौनसे फ़ोन है कितना दमदार और क्या इसके स्पेशल फीचर्स

best 5 phone under 20000

इस लिस्ट में हमने 20,000 रुपये के अंदर आने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स को चुना है जो अपनी शानदार परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स के लिए जाने जाते हैं हमने इन फोन्स को उनके प्रोसेसर की ताकत रैम और स्टोरेज की क्षमता कैमरा क्वालिटी बैटरी बैकअप और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर परखा है इसके अलावा हमने 5G सपोर्ट बिल्ड क्वालिटी और कुछ अन्य एडवांस फीचर्स जैसे IP रेटिंग और स्टीरियो स्पीकर्स का भी खास ध्यान रखा है चलिए जानते है कौन कौन है इस लिस्ट में

1. OnePlus Nord CE 4 Lite

FeaturesDetails
Display6.67-inch Full HD+ AMOLED, 120Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 695 chipset
RAM & Storage8GB LPDDR4X RAM 256GB UFS 2.2 storage
Camera50MP Sony LYT-600 primary sensor (OIS) + 2MP depth sensor 16MP front camera
Battery5,500 mAh 80W wired SuperVOOC fast charging 5W reverse charging
ColourMega Blue Super Silver
Additional Features5G support IP54 rating in-display fingerprint scanner Dual Stereo speakers
OnePlus Nord CE 4 Lite Price₹19,999 (Expected)
best 5 phone under 20000
OnePlus Nord CE 4 Lite

सबसे पहले बात करते है OnePlus Nord CE 4 Lite की जो की शामिल है best 5 phone under 20,000 के लिस्ट में

Display OnePlus Nord CE 4 Lite का ये फ़ोन 6.67-inch Full HD+ AMOLED स्क्रीन के साथ आता है इसका 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रोलिंग और गेमिंग के लिए यह एक स्मूथ एक्सपीरियंस देता है जो इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन फोन है AMOLED डिस्पले से कलर वाइब्रेंट और शार्प दिखते हैं जो मल्टीमीडिया कोन्सुम्प्शन के लिए परफेक्ट है

processor अगर इसकी प्रोसेसर के बात किया जाए तो Qualcomm Snapdragon 695 chipset के साथ यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बहुत एफिशिएंट है यह प्रोसेसर फोन को तेज और स्मूथ चलने में मदद करता है चाहे आप हैवी एप्स यूज़ कर रहे हो या गेम खेल रहे हो उसके साथ ही 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आपको परफेक्ट मेमोरी और स्पेस मिलता है जो आपके सारे डेटा और एप्स को आराम से स्टोर करने में मदद करता है यही सब features के चलते इसे best 5 phone under 20000 के लिस्ट में रखा गया है

Camera 50MP प्रायमरी कैमरा के साथ आता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है यह फीचर स्पेशली लौ लाइट फोटोग्राफी के लिए फायदेमंद है 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए बेस्ट है

Batteryफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो एक दिन से ज्यादा चलने मे सख्छम है और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग से फोन जल्दी चार्ज हो जाता है मतलब आप कम समय में जल्दी फोन चार्ज करके ज्यादा देर तक फोन चला सकते हो

OnePlus Nord CE 4 Lite AnTuTu score OnePlus Nord CE 4 Lite का AnTuTu score 4,75,981 है AnTuTu score से पता चलता है कि फोन कितना पावरफुल है जैसे कि उसका प्रोसेसर ग्राफिक्स और मेमोरी परफॉर्मेंस यह स्कोर दिखाता है कि फोन फास्ट है और मल्टी टास्किंग या गेमिंग जैसे कामों के लिए बहुत ज्यादा अच्छा है अगर किसी फोन का अंतूतू स्कोर ज्यादा है इसका मतलब वह फोन गेमिंग मल्टी टास्किंग और बहुत सारे हैवी एप्लीकेशन के लिए बहुत ज्यादा अच्छा है फोन पावरफुल है

OnePlus Nord CE 4 Liteअच्छा फोन है जो डिस्प्ले परफॉर्मेंस कैमरा और बैटरी लाइफ में एक अच्छा कांबिनेशन प्रोवाइड करता है और अगर इसकी प्राइस की बात की जाए तो यह अभी मार्केट में 1999 के प्राइस टैग पर उपलब्ध है

2. Realme Narzo 60 Pro

FeaturesDetails
Display6.7-inch Full HD+ Super AMOLED
ProcessorMediaTek Dimensity 7050 chipset
RAM & Storage8GB LPDDR4X RAM, 128GB/256GB UFS 3.1 storage (expandable up to 1TB)
Camera100MP primary camera (OIS) + 2MP depth sensor, 16MP front camera
Battery5,000 mAh battery,67W SUPERVOOC fast charging
ColourGold, Cosmic Black, Mars Orange
Additional Features5G support, in-display fingerprint scanner, dual stereo speakers
realme narzo 60 pro price in india ₹19,999 (Expected) Check Price

Realme Narzo 60 Pro के इस फोन को भी best 5 phone under 20,000 के अंदर शामिल किया गया है

Display इस फोन में 6.7-inch Full HD+ Super AMOLED दिया गया है जो आपके फोन को एक बड़ी और अच्छी डिस्प्ले प्रोवाइड करता है Super AMOLED टेक्नोलॉजी का एक फायदा यह भी होता है कि इसमें कलर ब्राइट दीखता है और साथ ही क्लियर व्यू भी देखने को मिलते हैं जो मूवी देखने और गेमिंग के लिए परफेक्ट होता है

Processor अगर इस फोन में प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें MediaTek Dimensity 7050 Chipset लगा हुआ है जो एक बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है यह प्रोसेसर हैबी एप्स को रन करने में और साथी ही गेम को स्मूथली रन करने में बहुत ज्यादा बेहतर होता है साथ ही मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस को भी अच्छा और बेहतर बनाता है

RAM & Storage इस फोन की रैम और स्टोरेज के बात क्या जाए तो इस फोन में 8GB रैम दी गई है जो मल्टी टास्किंग को स्मूथली और बहुत आसानी से करती है आप 128GB या 256GB स्टोरेज का वेरिएंट में से कोई एक का चुनाव कर सकते हैं जिसे आप 1tb तक एक्सपेंडेबल भी कर सकते हैं UFS 3.1 स्टोरेज होने की वजह से इस फोन का डाटा ट्रांसफर और एप लोडिंग स्पीड बहुत फास्ट होती है

Camera इस फोन की कैमरे की बात की जाए तो यह फोन बहुत दमदार कैमरे के साथ आता है यह फोन 100MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का फीचर है जो आपका क्लियर स्टेबल फोटो लेने में मदद करता है खास तौर पर लौ लाइट में यह बहुत बेहतरीन फोटो खींचने में माहिर है 2MP का डेप्थ सेंसर और 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो पोर्ट्रेट और सेल्फी के लिए बेस्ट माना जाता है

Battery अगर बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी 67W SUPERVOOC Fast Charging के साथ या फोन मार्केट में आता है जो पूरा दिन चलने की ताकत रखता है और फास्ट चार्जिंग से फोन बहुत जल्दी चार्ज भी हो जाता है या फ़ोन उन लोगों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है जो फोन का कंटीन्यूअस और एक्सटेंसिव इस्तेमाल कर सकते है

Addition features अगर इस फोन की एडीशनल फीचर्स के बात किया जाए तो 5G सपोर्ट्स साथ ही डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया हुआ है और डबल स्टीरियो स्पीकर दिया हुआ है जो गाना या फिर मूवी देखने की एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है यह फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है जो फीचर प्रूफिंग के लिए इंपोर्टेंट है डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट स्कैनर से फोन और आसानी से अनलॉक किया जा सकता है ड्यूलिस्टोरिया स्पीकर होने की वजह से फोन इंप्रेसिव ऑडियो एक्सपीरियंस देता है जो मीडिया कंजप्शन के लिए अच्छा बहुत अच्छा माना जाता है

3. CMF Phone 1

FeaturesDetails
Display6.67-inch Full HD+ AMOLED, 120Hz adaptive refresh rate, 2,000 nits brightness
ProcessorMediaTek Dimensity 7300 chipset
RAM & Storage8GB LPDDR4X RAM, 256GB UFS 2.2 storage (expandable up to 2TB)
Camera50MP primary sensor + portrait lens, 16MP front camera
Battery5,000 mAh, 33W fast charging
ColourBlack, Blue, Light Green, Orange
Additional FeaturesIP52 rating, WiFi 6, Bluetooth 5.3
Price₹16,390 (Expected)

CMF Phone 1 में बहुत अच्छा और तगड़ा फीचर्स दिया गया है इसलिए इसे भी Best 5 Phone Under 20000 के अंदर रखा गया है

Display इस फोन में एक 6.67-inch Full HD+ AMOLED डिस्पले है जो की ब्राइट और कलरफुल है 2000 nits के साथ यह फोन डायरेक्ट धूप में भी क्लियर दिखाई देता है 120Hz Adaptive Refresh Rate स्क्रोलिंग और एनीमेशन को बहुत ज्यादा स्मूथ बनता है जो गेमिंग और डेली इस्तेमाल के लिए बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करता है

Processor इस फोन का प्रोसेसर भी बहुत अच्छा है जिसमे MediaTek Dimensity 7300 Chipsest लगा है जो फोन को फास्ट और एफिशिएंट परफॉर्मेंस देता है या प्रोसेसर हैवी एप्स और गेमिंग को बहुत स्मूथ रन करता है और मल्टीटास्किंग के लिए भी बहुत अच्छा एक्सपीरियंस देता है

RAM & Storage अगर रैम और स्ट्रेस का बात किया जाए तो इस फोन में 8GB रैम दी गई है जो मल्टी टास्किंग को स्मूथ बनाती है और एप्स जल्दी लोड होती है 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आप अपने सारे फाइल्स फोटोस और वीडियो को आराम से स्टोर कर सकते हैं स्टोरेज को 2TB तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है जो की फ्यूचर प्रूफिंग के लिए अच्छा माना जाता है
Camera CMF के इस फ़ोन में 50MP Primary कैमरा दिया गया है जो क्लियर और डिटेल फोटो लेने में बहुत ज्यादा हेल्प करता है पोर्ट्रेट लेंस आपको अच्छी पोट्रैट शॉट्स लेने का मौका देता है 16MP का फ्रंट कैमरा हाई क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेस्ट है

Battery इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दिन भर के इस्तेमाल के लिए काफी है33W fast चार्जिंग से फोन जल्दी चार्ज हो जाता है यानी कि इस फोन को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं इस फोन को आप बहुत कम समय में फुल चार्ज कर सकते हैं और लंबे समय तक आप फोन को लगतार बिना रुके इस्तेमाल कर सकते हैं

4. Motorola G85

FeaturesDetails
Display6.67-inch FHD+ 10-bit pOLED, 120Hz refresh rate, 1600 nits brightness
ProcessorQualcomm Snapdragon 6s Gen 3 SoC
RAM & StorageUp to 12GB LPDDR4x RAM, 256GB UFS 2.2 storage
Camera50MP Sony LYT-600 primary sensor (OIS) + 8MP ultra-wide, 32MP front camera
Battery5,000 mAh, 30W fast charging
ColourCobalt Blue, Oliver Green, Urban Grey
Additional FeaturesCorning Gorilla Glass 5 protection, 5G support
Price₹18,999

Motorola Moto G85 Moto G85मिड-रेंज स्मार्टफोन है इसीलिए इसे भी best 5 phone under 20,000 के अंदर रखा गया है

Display Moto G85 में 6.7-inch ka pOLED display दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है यह डिस्प्ले स्मूथ स्क्रोलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है इस फोन के डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस 1600 nits है जो डायरेक्ट धूप में भी अच्छी विजिबिलिटी प्रोवाइड करता है इसमें Corning Gorilla ग्लास 5 प्रोटेक्शन है जो डिस्प्ले को स्क्रैच और चोट से बचा सकता है

Processor Moto के इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 chipset दिया गया है जो गेमिंग ब्राउज़िंग को बहुत आसानी से और स्मूथली परफॉर्म करने मदत करता है और यूजर को नया एक्सपेरिनेस प्रदान करता है RAM और Storage की बात करे तो Moto G85 का यह फ़ोन दो वैरिएंट्स में आता है 8GB RAM के साथ 128GB storage और 12GB RAM के साथ 265GB Storage दोनों ही वैरिएंट्स को एक्सपेंडेबल क्या जा सकता है MicroSD के द्वारा अपने सुविधा के अनुसार

Camera इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया 50MP primary और 8MP ultrawide lens Primary Camera ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है जो स्टेबल और ब्लर फ्री फोटो कैप्चर करने में मदत करता है Ultrawide Lens से आप वाइड-एंगल फोटो आसानी ले सकते है

Battery Motorola Moto G85 में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी सपोर्ट मिलता है इस फ़ोन को फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 33W चार्जिंग भी दिया गया है

Addition features इस फ़ोन में Android 14 के साथ Hello UI मिलता है जो एक क्लीन और Custumizable सॉफ्टवेयर एक्सपेरिंस प्रदान करता है इसमें ड्यूल सीम सपोर्ट देखने को मिलता है साथ ही wifi 6, Bluetooth 5.3, NFC, aur USB Type-C 2.0 connectivity देखने को मिलता है

Know More

5. iQOO Z9

FeaturesDetails
Display6.67-inch Full HD+ AMOLED, 120Hz refresh rate, 1800 nits peak brightness
ProcessorMediaTek Dimensity 7200 chipset
RAM & Storage8GB LPDDR4x RAM, 256GB UFS 2.2 storage (expandable up to 1TB)
Camera50MP Sony IMX882 primary sensor (OIS, EIS) + 2MP depth sensor, 16MP front camera
Battery 5,000 mAh, fast charging support
ColourBlue, Green
Additional FeaturesIP54 rating, in-display fingerprint scanner, 5G support
Price₹19,998

Display iQOO Z9 में 6.67-inch ka Full HD+ AMOLED display दिया गया है जो 120Hz adaptive refresh rate के साथ आता है जो इस फ़ोन को स्मूथ स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस देता है जिससे गेमिंग या हैवी अप्प का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होता है AMOLED डिस्प्ले के कारन इस फ़ोन का कलर बहुत ही खास दिखाई देता है

Processor Dimensity 7200 chipset के साथ ये फ़ोन आता है ये चिपसेट 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है एफ्फिसिएंट और बेहतर पॉवर मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है इसका पॉवरफुल प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग को बहुत आसानी परफॉर्म करता है

RAM aur Storage: 8GB LPDDR4X RAM के साथ ये फ़ोन मारकेट में आता है साथ ही इसमें स्टोरेज 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है जिसको 2TB तक एक्सटेंड क्या सकता है अपने सुविधा के अनुसार

Camera iQOO Z9 में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया जो हाई क्वालिटी फोटोज और वीडियोज को बहुत अचे से कैप्चर करता सकता है इसका पोट्रैट लेंस भी अच्छी डेप्थ और क्लैरिटी प्रोवाइड करता है जो आझ के फोटोग्राफी को नया डायमेंशन देता है साथ ही इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा 16MP के साथ आता है जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए काफी अच्छी एक्सपीरियंस देता है

Battery Life 5,000mAh की बैटरी के साथ या फ़ोन आता है जो काफी स्ट्रांग बैटरी लाइफ प्रोवाइड करता है इस पॉवरफुल बैटरी को चार्ज करने में बहुत काम समय लगता है क्युकी इसमें 44W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है

Additional Features iQOO Z9 5G connectivity सपोर्ट करता है जिससे आपको हाई स्पीड इंटरनेट का माजा मिलता ही इसके साथ इसमें WiFi 6, Bluetooth 5.3 और डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसा फीचर दिया गया है जो यूजर एक्सपीरियंस को और ज्यादा एनहान्स करता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top