ASUS ROG Phone 9 Series : ASUS ने अपनी नई गेमिंग फ़ोन ROG Phone 9 और ROG Phone 9 Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। ये फोन गेमिंग के दीवानों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है साथ ही प्रीमियम डिजाइन, एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह फ़ोन और भी दमदार होने वाला है, दोनों फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट के साथ लॉंन्च हुआ है जो गेमिंग के लिए बेस्ट चिपसेट है तो चलिए जानते है इस गेमिंग फ़ोन के बारे विस्तार में
ASUS ROG Phone 9 Specification
Display and Design
ROG Phone 9 में 6.78-इंच का Samsung Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है, साथ ही ये 185Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलने वाला है अगर इसकी ब्राइटनेस देखे तो इसकी ब्राइटनेस 2500 निट्स दी गई है जिससे आप दिन के धुप में भी आसानी से फ़ोन इस्तेमाल कर सकते है, इसके डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन देखने को मिलजायेगा
Processor and Performance
अगर इस फ़ोन की प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC दिया गया है, जिसमें Adreno 830 GPU शामिल है। जिससे यह फ़ोन गेमिंग के लिए हाई परफॉरमेंस वाला फ़ोन बन जाता है
Camera
ROG Phone 9 के बैक में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस दिया गया है साथ ही सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है
Battery and Charging
फोन में 5,800mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाता है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है
ASUS ROG Phone 9 Series Price
ASUS ROG Phone 9 : की कीमत की बात करे तो यूरोपीय बाजा यह फ़ोन €1100 यानि लगभग 98,095 भारतीय कीमत पर लांच हुई है
ASUS ROG Phone 9 Pro की कीमत €1300 मतलब भारत में इसकी कीमत लगभग 1,15,931 है।
फोन Storm White और Phantom Black कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं, जबकि ROG Phone 9 Pro केवल Phantom Black के साथ उपलब्ध है
6000mAh बैटरी, 8GB RAM और स्क्वायर कैमरा, भारत में मचाएगा धूम!
ASUS ROG Phone 9 launch date
अगर जिस लांच की बात करे तो इस सीरीज की प्री-ऑर्डर बुकिंग यूरोप में शुरू हो गई है इसके साथ ही इसकी शिपिंग दिसंबर में शुरू होगी। भारत में ASUS ROG Phone 9 launch date को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसके तुरंत बाद भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होने की पूरी उम्मीद है अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो थोड़ा सब्र करना होगा