Redmi Note 14 Series: भारत में लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन साथ ही धासु AI फीचर्स

Redmi ने अपनी पॉपुलर Note सीरीज के तहत Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro, और Redmi Note 14 Pro+ स्मार्टफोन को भारत में बहुत जल्द लांच करने वाली है आधिकारिक जानकरी के मुताबिक यह सीरीज 9 दिसंबर, 2024 को भारतीय बाजार में पेश की जाएगी यह सीरीज सितंबर में चीन में लॉन्च होने के बाद, ये अब भारतीय वेरिएंट में कुछ बदलाव और अतिरिक्त फीचर्स के साथ लांच होने वाली है तो चलिए जानते है इनके कीमत और फीचर्स के बारे में 

Redmi Note 14 Pro
Redmi Note 14 Pro

Redmi Note 14 Series Price

टिप्स्टर अभिषेक यादव द्वारा लीक की गई जानकारी के अनुसार, Redmi Note 14 सीरीज की भारत में कीमत MRP (Maximum Retail Price) के आधार पर दी गई है। हालांकि, वास्तविक ऑनलाइन कीमतें इससे कम हो सकती हैं। जिसकी वास्तवकि जानकारी लांच के समय ही पता चलेगी और कई ऑफर्स के साथ या कम या ज्यादा हो सकता है 

Redmi Note 14

Variant Price 
6GB/128GB₹21,999
8GB/128GB₹22,999
8GB/256GB₹24,999

Redmi Note 14 Pro

Variant Price 
8GB/128GB₹28,999
8GB/256GB₹30,999

Redmi Note 14 Pro Plus

Variant Price 
8GB/128GB₹34,999
8GB/256GB₹36,999
12GB/512GB₹39,999

Redmi Note 14 Series Specification

Redmi Note 14: अगर इसकी की बात करे तो यह फ़ोन भारतीय वेरिएंट में कुछ खास बदलावों के साथ आने वाला है। समें एक 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल किया जायेगा, जो चीनी वेरिएंट में नहीं दिया गया था इसके अलावा, इस फ़ोन को 6 AI फीचर्स के साथ लांच क्या जाना है 

Redmi Note 14 Pro: इस फ़ोन में बेहतर परफॉर्म्सन के लिए इसमें 12 AI फीचर्स देखने को मिलने वाला है। हालांकि,यह फीचर्स  सिर्फ IP68 रेटिंग के साथ आएगा जिसका मतलब यह है कि यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट होगा 

Redmi Note 14 Pro Plus: 14 Plus में सबसे अधिक फीचर्स देखने को मिल जायेगा। यह फ़ोन 20 AI फीचर्स के साथ आने वाला है  जिनमें से कुछ खास फीचर्स होने की उम्मीद है :

  • Circle to Search: स्क्रीन पर सर्च का तेज़ अनुभव होने वाला है इस AI फीचर्स के साथ 
  • AI Call Translation: कॉल पर भाषा का ऑटो ट्रांसलेशन ये एडवांस फीचर्स होने वाला है जो ग्रहको को काफी पसंद आने वाला है 
Redmi Note 14 Series
  • AI Subtitle: वीडियो या ऑडियो में सबटाइटल जोड़ना ये फीचर्स भी काफी मजेदार होने वाला है 

Design and Protection

Redmi Note 14 Pro और Pro Plus दोनों ही फ़ोन भारतीय बाजार में IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किए जाने वाले है , जो डस्ट और पानी से पर्याप्त सुरक्षा देने वाला है । हालांकि, ये फोन IP69 रेटिंग के साथ नहीं आएंगे, जो डिवाइस को और भी कठोर परिस्थितियों में सुरक्षित रखने में मदत कर सकता है

Redmi Note 14 Series Launch Date 

Redmi Note 14 सीरीज भारत में 9 दिसंबर, 2024 को लांच होने वाला है यह सीरीज भारतीय बाजार में जनवरी में लॉन्च होने वाले फ़ोन Redmi Note 13 सीरीज से एक महीने पहले आरही है 

Redmi Note 14 सीरीज भारतीय बाजार में AI फीचर्स के साथ एडवांस कैमरा, स्टाइलिश डिजाइन और आकर्षक कीमतों के लांच होने वाली है अगर आप एक बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है आपके शबर का फल जल्दी ही मिलने वाला है क्यूंकि Redmi Note 14 सीरीज आपकी जरूरतों को पूरा करने का बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top