iQOO Neo 10 Design and Colour Option: बहुत धांसू डिज़ाइन के साथ आने वाला है यह फ़ोन डिज़ाइन देख के होजाएंगे खुश

iQOO Neo 10 series जल्दी ही लांच होने वाला है  जिसमें दो वेरिएंट्स- बेस मॉडल और प्रो वेरिएंट शामिल होगी यह फ़ोन 29 नवंबर को चीन में लॉन्च होने जा रही है। हालाँकि लांच से पहले ही इस फ़ोन iQOO Neo 10 Design and Colour Option लीक हो गई है ये माना जा रहा है की सीरीज iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro की सक्सेसर है

iQOO Neo 10 Design and Colour Option

iQOO Neo 10 Design and Colour Option

iQOO Neo 10 Design and Colour Option: iQOO ने अपने Weibo पोस्ट के माध्यम से iQOO Neo 10 सीरीज के डिजाइन की झलक दी है। इन स्मार्टफोन्स का डिजाइन प्रीमियम और मॉडर्न है फोन के रियर पैनल पर दो कैमरा सर्कल्स दिए गए हैं, जो हल्के उभरे हुए वर्टिकल पिल-शेप मॉड्यूल में स्थित हैं। इसके साथ एक एलिप्टिकल एलईडी फ्लैश यूनिट भी दिया गया है 

फोन के दाएं साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है  इस सीरीज को तीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा

iQOO Neo 10 Design and Colour Option
iQOO Neo 10 Design and Colour Option
  • रैली ऑरेंज
  • शैडो ब्लैक
  • शाइनिंग व्हाइट

डिजाइन के मामले में, यह फोन बेहद हल्का और पतला होने वाला है। इसकी मोटाई केवल 7.9mm है, और वजन लगभग 199 ग्राम है 

iQOO Neo10 series Launch Date 

मिली जानकारी के मुताबिक iQOO Neo 10 सीरीज चीन में 29 नवंबर, 2024 को लॉन्च होगी भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि भारत में यह फ़ोन 2025 के शुरुवात में देकने को मिल सकता है 

Display and Security

iQOO Neo 10 सीरीज में 8T LTPO फ्लैट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही इस डिस्प्ले में आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है, जो आंखों के लिए बेहद सुरक्षित है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में iQOO Neo सीरीज का सबसे पतला स्क्रीन बेज़ल होने वाला है 

सिक्योरिटी के लिए इन फोन्स में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है

iQOO Neo 10 Series Camera Features

कैमरा क्वालिटी के लिहाज से यह सीरीज शानदार प्रदर्शन करेगी। क्यूंकि  iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro में 50-मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट करता है। यह वही कैमरा सेंसर है जो Vivo X200 सीरीज में देखने को मिलता है साथ ही फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इस सीरीज में एडवांस्ड पोर्ट्रेट एलगोरिदम का इस्तेमाल क्या गया है नाइट मोड एन्हांसमेंट की मदद से कम रोशनी में भी एक अच्छा फोटो ले सकते है इसके अलावा Neo 10 Pro में क्रिएटिव फिश-आई मोड मौजूद है, जो तस्वीरों को एक नया एंगल देता है।

Performance and battery Features

iQOO Neo 10 Pro में MediaTek Dimensity 9400 SoC प्रोसेसर दिया गया है  जो गेमिंग  मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट माना जाता है, इसमें LPDDR5X रैम और एडवांस्ड AI फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है 

iQOO Neo 10 Design and Colour Option

इसके अलावा, दोनों मॉडल्स में इन-हाउस Q2 चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो गेमिंग के लिए बेहतर होता है  हालांकि iQOO Neo 10 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC के होने की उम्मीद की जा रही है बैटरी परफॉर्मेंस की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह संभावना है कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पावरफुल बैटरी होने की पूरी उम्मीद है 

Operating System

यह सीरीज Android 15-बेस्ड OriginOS 5 पर काम करेगी साथ ही कंपनी का दावा है कि iQOO Neo 10 सीरीज के फोन्स 60 महीने तक लैग फ्री होगा 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top