Vivo X Fold 4 Launch Date: पतले डिजाइन और पावरफुल 6000mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च

Vivo X Fold 4 Launch Date:Vivo अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सीरीज में और नया फ़ोन जोड़ने जा रहा है। Vivo X Fold 4 के लॉन्च को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं,साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी सामने आचुकी है। यह फोन अपने हल्के और पतले डिजाइन, दमदार बैटरी और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट में देरी की खबरें भी आ रही हैं। आइए जानते हैं Vivo X Fold 4 के लीक हुई जानकारी के बारे में 

Vivo X Fold 4 Launch Date

खबरों के अनुसार, Vivo X Fold 4 का लॉन्च 2025 की पहली तिमाही यानि (january to march ) के बिच में होने की संभावना थी। हालांकि, अब यह खबर सामने आरही है  इसका लॉन्च थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीद है कि यह फ़ोन दूसरी तिमाही 2025 में पेश किया जा सकता है Vivo ने इससे पहले Vivo X Fold 3 और X Fold 3 Pro को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया था, और अब X Fold 4 से जुड़ी जानकारिया सामने आरही है

 भारतीय बाजार में जल्दी ही लांच होने वालाहै Vivo का बेस्ट फ़ोन

Vivo X Fold 4 Specifiaction (Leaked specs)

1. हल्का और पतला डिजाइन (Thinner and Lighter Design)

Vivo X Fold 4 का डिजाइन इसे और भी खास बनाता है साथ ही ये भी खबर सामने आरही है के कंपनी इसे अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने की तैयारी में है

Vivo X Fold 4 Launch Date

2. दमदार प्रोसेसर (Powerful Processor)

Vivo X Fold 4 का यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें Adreno 830 GPU का सपोर्ट मिलेगा। यह इसे एक पावरफुल और स्मूथ परफॉर्मेंस वाला फ़ोन बनाने में मदत करेगा 

3. बड़ा बैटरी बैकअप (Bigger Battery)

इस आगामी फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाला है, साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।

4. दमदार कैमरा सेटअप (Triple Camera Setup)

Vivo X Fold 4 में पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमे 50 मेगापिक्सल के कैमरे होने की उम्मीद है 

  • 50MP का मुख्य सेंसर (Main Sensor)
  • 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस (Ultra-wide Lens)
  • 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (Periscope Telephoto Lens)

5. एडवांस फीचर्स (Other Advanced Features)

इसके साथ ही इस फ़ोन में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी होने की बात सामने आई है डुअल अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर (Dual Ultrasonic Fingerprint Scanners) देखने को मिलने वाला है साथ इस फ़ोन में वाटर प्रोटेक्शन के लिए IPX8 वॉटर रेसिस्टेंस देखने को मिलेगा इसके अलावा इसमें प्रेशर-सेंसिटिव थ्री-स्टेज बटन भी दिया जायेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top