Realme 14X: 6000mAh बैटरी, 8GB RAM और स्क्वायर कैमरा, भारत में मचाएगा धूम!

Realme 14X को लेकर बाजार में काफी चर्चा हो रही है, और अब इसके स्टोरेज और कलर वेरिएंट की जानकारी लॉन्च से पहले ही लीक हो चुकी है। यह फोन Realme 14 सीरीज का ही हिस्सा होगा, जिसे भारत में दिसंबर 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है तो चलिए जानते है इस फ़ोन की लीक हुई कलर और फीचर्स के बारे में 

Realme 14X

Realme 14x Color Option

Realme 14x तीन कलर के साथ मारकेट में लांच होने वाले है जिसकी जानकारी सामने आचुकी है जो है Crystal Black, Golden Glow, और  Jewel Red

Realme 14X

RAM and Storage : अगर इस फ़ोन की स्टोरेज की बात करे तो ये तीन वेरिएंट में आने वाली है 6GB RAM  के साथ 128GB स्टोरेज मिलेगा, 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलेगा और 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा 

Realme 14X Specifications Leak

लीक्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है  जो लंबा बैकअप देने में सक्षम होगा साथ ही, Realme 14X में नया स्क्वायर-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जो पिछले मॉडल्स के गोल डिजाइन से अलग होने की उम्मीद है साथ इस नए डिज़ाइन के साथ यह फ़ोन और भी प्रीमियम लुक देगा 

हालांकि डिस्प्ले की साइज, कैमरा स्पेसिफिकेशन और प्रोसेसर की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह मिड-रेंज सेगमेंट में एक  बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला फ़ोन साबित होगा

Realme 14X Price in India (Expected)

फोन की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स के अनुसार, यह पता चला है के यह फ़ोन 15,000 से 20,000 रुपये की  रेंज में लॉन्च हो सकता है, जो इसे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन बनाता है

Realme 14X Launch Date: Realme का यह फ़ोन दिसंबर 2024 के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकती है Realme ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top