Redmi K80 and K80 Pro Specifications: जल्द ही आने वाला है 6000mAh के साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस वला रेडमी फ़ोन

Redmi K80 and K80 Pro Specifications: रेडमी जल्द ही अपने नए K80 Series के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में दो वेरिएंट देखने को मिलने वाला है  Redmi K80 और K80 Pro हाल ही में कुछ लीक्स और अफवाहों से इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है चलिए जानते है इन दोनों के फ़ोन के बारे में 

Redmi K80 and K80 Pro Specifications
Redmi K80 and K80 Pro mobile Picure

Redmi K80 and K80 Pro Specifications

Redmi K80

  • Processor: इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलने वाला है जो फ़ास्ट एंड स्मूथ परफॉरमेंस के लिए बेस्ट है 
  • Display: Redmi K80 में 6.67-इंच का 2K Huaxing LTPS पैनल देखने को मिलने वाला है साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है जिससे इस फ़ोन का स्क्रॉलिंग फ़ास्ट और स्मूथ हो जायेगा 
  • Camera : बैक कैमरा 50MP Omnivision OV50 जो मुख्य सेंसर होगा ,साथ ही  8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा होने वाला है इस फ़ोन में selfie के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा होने वाला है
  • Battery and charging :Redmi K80 में  6500mAh की बैटरी होने वाला है जो काफी बड़ी बैटरी होगी जिसको चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा 
  • Build Quality : बॉडी मेटल फ्रेम होगा Dragon Crystal Glass होगा जो काफी स्ट्रांग होता है साथ ही धूल पानी से बचाने  लिए इसमें IP68 रेटिंग, देखने को मिलने वाला है 

Redmi K80 Pro

  • Processor : इस वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जायेगा जो इसे ज्यादा पावरफुल बनाता है 
  • Display :इसमें  6.67-इंच का डिस्प्ले होने वाला है 
  • Camera :बैक कैमरा: 50MP Omnivision OV50 मुख्य सेंसर के साथ आने वाला है साथ ही अल्ट्रा वाइड के लिए 32MP का कैमरा दिया जायेगा जो Redmi K80 से बेहतर है और इसमें  50MP ISOCELL JN5 2.6x ऑप्टिकल ज़ूम होने वाला है फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 20MP फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाला है 
  • Battery and Charging: 6000mAh बैटरी मिलने वाला है जो थोड़ा कम है Redmi K80 से पर इसमें  120W वायर्ड और 50W वायरलेस दिया जायेगा जो उस सेगमेंट से बेस्ट ऑप्शन है 
  • Build Quality : अगर इसकी बनावट की बात करे तो  K80 की तरह ही  मेटल बॉडी  के साथ Dragon Crystal Glass होने वाला है और धूल पानी से बचने के लिए IP68 रेटिंग का सपोर्ट मिलने वाला है 

Launch date and Price

Redmi K80 सीरीज नवंबर 2024 के अंत तक लॉन्च होने की पूरी संभावना है और अगर इसकी कीमत की बात करे तो, K80 का बेस वेरिएंट लगभग 50,000 के अंदर होने की उम्मीद है, जबकि K80 Pro की कीमत थोड़ा अधिक रहने की उम्मीद है 

अगर इन दोनों फ़ोन के की बात करे तो न केवल परफॉर्मेंस में बल्कि डिजाइन और फीचर्स के मामले में भी प्रीमियम अनुभव मिलने वाला है अगर आप एक पावरफुल और फीचर्स से भरा हुआ स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Redmi K80 और K80 Pro आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है

Note: जैसे ही और अधिक जानकारी सामने आएगी, हम इसे अपडेट कर देंगे और जाने click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top