Realme GT 7 Pro 5G Price in India
Realme GT 7 Pro स्माटफोन भारतीय बाजार में बहुत जल्द लांच होने वाला है Realme GT 7 Pro 5G Price in India अगर इसकी कीमत की बात करें तो इंडियान मारकेट में लगभग 54,999 के आसपास होने की उम्मीद है, इस, रेआलमी अपनी आगामी फ़ोन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाला है , दावा किया जा रहा है कि Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ इस फोन को भारत का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा सकता है, Realme GT 7 pro की Antutu score की बात करें तो शानदार 30,25991 अंक हासिल हुआ है जो की लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400 और Apple A18pro जैसे लेटेस्ट चिपसेट से कहीं आगे हैं, साथ ही यह कहना गलत नहीं होगा कि इसके एडवांस फीचर्स दमदार परफॉर्मेंस और 120W फास्ट चार्जिंग के दम पर यह अपनी यूजर्स का ध्यान अपने और खींचने में कोई कसर छोड़ने वाला नहीं है
Realme GT 7 Pro 5G specifications
Features | Details |
Display | 6.78-inch 1864 x 3820 pixels resolution |
Processor | Snapdragon 8 Elite |
RAM | 12GB and 16GB |
Storage | 256GB / 512GB / 1TB (चीप के साथ ) |
Rear Camera | 50MP Wide + 50MP Ultra-Wide + Telephoto Lens |
Selfie Camera | 32MP |
Battery | 5200mAh |
Fast Charging | 120W SuperVOOC, 50W Wireless Charging |
Operating System | Android v15 |
Audio | Stereo Speakers with Dolby Atmos |
Water & Dust Resistance | IP69 |
Display
Display 6.82-inch एमोलेड स्क्रीन दी गई है जिसमें 1864 * 3826 pxel का resolution देखने को मिलने वाला है साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपकी गेमिंग परफॉरमेंस और मुतलतीटास्किंग अनुभव बहुत अलग होने वाला है, साथी इसके डिस्प्ले को प्रीमियम लुक देने के लिए कर्व डिस्प्ले रखा गया है जो 2000 nit ब्राइटनेस के साथ इसे सनलाइट में भी क्लियर विसुअल बनाता है
Camera
Realme GT 7 Pro 5G: इस फोन का कैमरा बहुत दमदार होने वाला है उन लोगों के लिए जिनको फोटो खींचने का शौक है ट्रैवलिंग के समय में फोटोग्राफी करने का शौक है इसके बैक में तीन कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है 50MP Wide + 50MP Ultra-Wide + Telephoto Lens साथ में इसके स्टेब्लिटी के लिए OIS का सेंसर देखने को मिलने वाला है, जिससे चलते समय में भी आप एक अच्छे फोटो खींच सकते हो बिना ब्लर के साथ इसमें सोनी का एक सेंसर दिया गया है Sony IMX906 और IMX882 sensors जो इसको बेहतरीन लेवल का फोटो खींचने में मदद करता है साथी इसमें 3x optical zoom दिया गया है जो दूर की फोटो को आसानी से और बहुत क्लियर खिंच सकती है
Antutu Score
इस फोन के Antutu Score 30,2591 है जो इसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल करता है जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC के साथ प्राप्त करता है इसके Antutu Score हाल ही लॉन्च MediaTek Dimensity 9400 और Apple A18 Pro से भी ज्यादा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन कितना स्मूथ और फास्ट काम करने वाला है चाहे आप हैवी गेम खेलते हो या मल्टी टास्किंग का इस्तेमाल करते हो यह फोन बहुत स्मूथ और फास्ट होने वाला है
Battery And Storage
इस फ़ोन में एक बड़ी बैटरी देखने को मिल सकता है 6500 mAh के साथ इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा जो बहुत कम समय में आसानी से बैटरी फुल कर सकता है साथ ही अगर इसके Storage की बात करे तो इसके दो Varient देखने को मिलने वाला है 12GB और 16GB के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ इतनी बड़ी स्टोरेज से आप बड़ी से बड़ी फाइल को आसानी से सेव कर के रख सकते है
Realme GT 7 Pro 5G launch date in india
हालांकि इस फोन की अभी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है कि किस तारीख को इसकी लॉन्च की जा सकती है लेकिन एक टेक्नोलॉजी के बहुत बड़े वेबसाइट के माध्यम से यह जानकारी मिला है Realme के इस फ़ोन को 4 नवंबर को चीन के मारकेट में लॉन्च किया जाएगा, उसके कुछ दिन बाद ही भारतीय बाजार में भी इसको लॉन्च करने की पूरी संभावना है यह फ़ोन Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite SoC से पावर्ड होगा साथ ही कंपनी का दावा है कि यह भारतीय बाजार में पहला flagship smartphone होगा