OnePlus Ace 5 Series: OnePlus ने अपनी नई Ace 5 Series के लॉन्च की तारीख और अन्य डिटेल्स का खुलासा कर दिया है जैसे कलर ऑप्शन यह सीरीज चीन में 26 दिसंबर, 2024 को लॉन्च होने वाली है साथ ही इस इवेंट में OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro स्मार्टफोन के साथ एक नया OnePlus Pad और Buds Ace 2 TWS ईयरफोन्स भी पेश किए जाने की उम्मीद है
Launch Date
OnePlus Ace 5 Series को चीन में 26 दिसंबर, 2024 (गुरुवार) को लांच क्या जाएगा चीन में यह इवेंट दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जो भारतीय समयानुसार 12:00 PM पर होगा
OnePlus Ace 5 Series Variant and Storage Option
OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro को कई RAM और स्टोरेज विकल्पों में पेश किया जाना है इनमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज से लेकर 16GB RAM और 1TB तक का ऑप्शन मिलेगा इस फ़ोन को हर तरह के यूजर की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।
Colour Option
OnePlus Ace 5 को तीन आकर्षक रंगों में लॉन्च किया जाना है Full Speed Black, Gravitational Titanium, और Celestial Porcelain। वहीं, Ace 5 Pro की कलर ऑप्शन की बात करे तो Submarine Black, White Moon Porcelain, और Starry Purple जैसे प्रीमियम रंगों में पेश किया जाएगा
Design and Processor
दोनों फोन के बैक में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल जाएगा जिसमे फ्लैट फ्रेम के साथ क्लासिक अलर्ट स्लाइडर दिया गया है, जो OnePlus का सिग्नेचर फीचर है OnePlus Ace 5 को Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और Ace 5 Pro को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश किया जाने की बात सामे आई है यह दोनों प्रोसेसर दमदार परफॉर्मेंस और स्मूथ एक्सपीरियंस का वादा करते हैं।
Global Launch
OnePlus Ace 5 को चीन के बाहर OnePlus 13R के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसके विपरीत, Ace 5 Pro केवल चीन के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा, जैसा कि इसके पिछले वर्जन Ace 3 Pro के साथ देखने को मिला था
OnePlus Pad और Buds Ace 2
OnePlus इस इवेंट में OnePlus Pad और Buds Ace 2 को भी लॉन्च करने वाला है OnePlus Pad एक मिड-रेंज टैबलेट होगा, जो ग्लोबल मार्केट में OnePlus Pad Go 2 के अपग्रेड के रूप में आ सकता है वहीं, Buds Ace 2 में नए फीचर्स और बेहतर साउंड क्वालिटी की उम्मीद है