भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Poco ने एक बार फिर धमाकेदार एंट्री कर चुकी है हाल ही में लॉन्च हुआ Poco M7 Pro 5G अपने शानदार फीचर्स और किफायती कीमत के चलते मिड-रेंज सेगमेंट में गेम चेंजर साबित हो सकता है आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और क्या होने वाला है इस फ़ोन में ख़ास
Poco M7 Pro 5G Display :
Poco M7 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले देखने को मि जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।इसका मतलब यह है कि आपको स्क्रीन पर स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही डिस्प्ले की बचाव के लिए इसमें Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है, जो इसे स्क्रैच और हल्के झटकों से बचाने का काम करता है
Poco M7 Pro 5G Processor and Performance
Poco M7 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट देखने को मिल जाएगा यह एक 6nm प्रोसेसर है, जिसमें 2 Cortex-A78 कोर (2.5GHz) और 6 Cortex-A55 कोर (2.0GHz) शामिल क्या गया है साथ ही आपको इस फ़ोन में 6GB और 8GB RAM देखने को मिल जाता है
इस स्मार्टफोन में HyperOS देखने को मिल जाता है जो Android 14 पर काम करेगा कंपनी ने 2 OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है जो इसे लंबे समय तक उपयोग के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है
Poco M7 Pro 5G Camera
Poco M7 Pro 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी दिया गया है जिसमें Sony LYT-600 सेंसर और f/1.5 अपर्चर के साथ OIS (Optical Image Stabilization) की सुविधा दी गई है जो फोटो एक्सपीरियंस को बढ़ाता है साथ ही कैमरा लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन है होने वाला है इसके अलावा इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए EIS (Electronic Image Stabilization) का सपोर्ट भी मिलता है।
साथ ही सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें वाइड-एंगल लेंस का उपयोग किया गया है हालांकि, इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस का अभाव देखने को मिल जाएगा लेकिन मेन कैमरा की क्वालिटी इसके हर कमी को पूरा कर देगा
Poco M7 Pro 5G Battery and Charging support
अगर बैटरी की बात करे तो फोन में 5,110mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देने का काम करती है खास बात यह है कि Poco M7 Pro 5G 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे फोन बहुत तेजी से चार्ज जा सकता है तुलना के लिए, पुराने Poco M6 Pro 5G में केवल 18W चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है
Poco M7 Pro 5G Design
Poco M7 Pro 5G का डिजाइन को देखे तो यह फ़ोन डुअल-टोन फिनिश के साथ देखने को मिल जाता है जो इसे एक प्रीमियम लुक देने का काम करता है फोन का वजन 190 ग्राम है और मोटाई 7.99mm है, जो इसे हल्का और पतला बनाता है
साथ ही फोन में IP64 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी के हल्के छींटों से बचाने का काम करता है इसके अलावा, इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5mm हेडफोन जैक और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है
Poco M7 Pro 5G Price and colour Option
Poco M7 Pro 5G तीन आकर्षक रंगों के साथ उपलब्ध है
- Lavender Frost
- Lunar Dust
- Olive Twilight
अगर इस फ़ोन की कीमत की बात आकर तो इस फोन के दो वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है:
- 6GB RAM + 128GB Storage का कीमत ₹14,999 लगभगह होने वाला है
- 8GB RAM + 256GB storage का कीमत लगभग 16,999 है
फोन को Flipkart पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और जल्द ही इसकी बिक्री शुरू होगी